AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 October 2015

विकासखंड व पंचायत स्तर पर भी मनाया जायेगा प्रदेष का स्थापना दिवस

विकासखंड व पंचायत स्तर पर भी मनाया जायेगा प्रदेष का स्थापना दिवस

खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित विकासखंड मुख्यालयों को छोड़कर जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रम 1 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि उस विकासखंड मुख्यालय के विधायक होंगे। यदि विधायक के क्षेत्र में दो विकासखंड मुख्यालय हैं तो वे किसी एक का चयन कर सकेंगे। ऐसे विकासखंड जहां विधायक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हों, वहां के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष होंगे। यदि जिला एवं विकासखंड मुख्यालय पर नगरीय निकाय स्थित हैं, तो वहां नगरीय निकायों द्वारा पृथक से कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। विकासखंड मुख्यालय से भिन्न स्थान पर स्थित नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके मुख्य अतिथि संबंधित निकाय के अध्यक्ष होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी निकालने के साथ ही ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता संबंधित सरपंच करेंगें। कार्यक्रम में स्वच्छ म.प्र. अभियान अंतर्गत गठित समितियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment