AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 October 2015

नवदुर्गा व मोहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखे सेक्टर अधिकारी - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

नवदुर्गा व मोहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखे सेक्टर अधिकारी
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल


खण्डवा 14 अक्टूबर,2015 - नवदुर्गा व मोहर्रम पर्व के दौरान कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिला अधिकारियों एवं उनके सहयोग के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को तैनात किया गया। खण्डवा नगर को लगभग 25 सेक्टर्स में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को सेक्टर अधिकारी के रूप में तैनात किया है। ये अधिकारी नवदुर्गा व मोहर्रम पर्व के दौरान उस क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर नजर रखने तथा वहां होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी जिला प्रषासन को देंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार के साथ इन सभी सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हंे पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, सीएसपी श्री एस.एन.तिवारी सहित सभी थाना प्रभारी व सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि गत दिनों आयोजित गणेष उत्सव पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सेक्टर अधिकारी बधाई के पात्र है। सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर शहर में त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महानिदेषक द्वारा प्रदेष स्तर पर खण्डवा जिला प्रषासन की सराहना की गई है। उन्होंने कहा कि चूकि नवदुर्गा व मोहर्रम पर्व लगभग एक साथ आयोजित किए जा रहे है, ऐसे में सेक्टर अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता के साथ अपने कर्त्तव्य की पूर्ति करना है। उन्हांेने रामेष्वर कुण्ड की साफ सफाई के निर्देष आयुक्त नगर निगम श्री जे.जे.जोषी को दिए। 

No comments:

Post a Comment