AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 October 2015

पुनासा में शौर्या दल को दिया गया प्रषिक्षण

पुनासा में शौर्या दल को दिया गया प्रषिक्षण 


खण्डवा 16 अक्टूबर,2015 - पुनासा में महिला सषाक्तिकरण विभाग द्वारा शुक्रवार को शौर्या दलों का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस प्रषिक्षण में स्मार्ट विलेज एवं आदर्ष ग्रामों की ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया । विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी विकास खण्ड छैगांवमाखन श्रीमती पुष्पा कनौजिया द्वारा शौर्या दल का स्वरूप, उद्देष्य, कार्य, 11 सूत्र एवं महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।
परामर्षदाता खण्डवा श्री राजकुमार साहू द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बने अधिनियमों दहेज प्रतिषेध अनिधनियम, बाल श्रम अधिनियम, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम तथा कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी उपस्थित महिलाओं सदस्यों को दी गई । श्रीमती उषा अत्रे, पूर्व परियोजना अधिकारी द्वारा बाल विवाह , घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । पर्यवेक्षक पुनासा श्रीमती फेदोरा लकरा द्वारा उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों का आभार माना ।

No comments:

Post a Comment