AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 October 2015

निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 नवम्बर से

निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 नवम्बर से

खण्डवा 30 अक्टूबर,2015 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष अनुसार फोटो निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 2 नवम्बर को निर्वाचित नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाषन किया जायेगा। मतदाता सूची के संबंध में 2 से 30 नवम्बर तक दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 व 17 नवम्बर को विभिन्न ग्राम सभाओं व स्थानीय निकायों में इस मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा तथा दर्ज नामों का सत्यापन किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 व 22 नवम्बर को बूथ लेवल ऐजेंट के साथ दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए विषेष अभियान संचालित होगा। दावे आपत्तियों का निराकरण 21 दिसम्बर तक किया जायेगा। इसके बाद 5 जनवरी तक तैयार डाटाबेस में फोटोग्राफ व अन्य जानकारी संषोधित कर उसे अपडेट किया जायेगा तथा पूरक मतदाता सूची तैयार की जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 11 जनवरी को किया जायेगा। 
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष की आयु आगामी 1 जनवरी को पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं के साथ - साथ ऐसे नागरिकों से जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है उनसे भी अपील की है कि वे निकटतम मतदान केन्द्र में जाकर फार्म 6 भरकर तथा आवष्यक दस्तावेज संलग्न कर अपने बीएलओ के पास जमा करायें। 

No comments:

Post a Comment