AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 October 2015

‘‘पुरूष नसबंदी माह’’ का आयोजन आज से

‘‘पुरूष नसबंदी माह’’ का आयोजन आज से

खण्डवा 29 अक्टूबर,2015 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया की म.प्र. में परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने एवं पुरूष नसबंदी के प्रति जागरूकता व गति लाने के लिए 13 नवम्बर को विष्व पुरूष नसबंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक ‘‘पुरूष नसबंदी माह’’ का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि पुरूष नसबंदी माह में प्रथम चरण में 29 अक्टूबर से 12 नवमब्र तक मैदानी कार्यकर्ता जिसमें आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा लक्षित दंपत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें परिवार कल्याण के लाभ समझायेंगे व तैयार हितग्राहियों को आमंत्रण देगें, आयोजन के द्वितीय चरण की शुरूवात 13 नवम्बर से होगी और इसी दिवस से सभी जिला एवं विकासख्ंाड मुख्यालय पर पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन प्रारंभ होकर 28 नवम्बर तक लगातार जारी रहेगा। पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 2000 रू. नगद व  प्रेरक को  300 रू. दिये जाते है । 

No comments:

Post a Comment