AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 October 2015

बोरगांव बुर्जुग में शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

बोरगांव बुर्जुग में शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 14 अक्टूबर,2015 - जिला महिला सषक्तिकरण विभाग खण्डवा द्वारा ग्राम पंचायत बोरगांव बुर्जुग में शौर्यादल के सदस्यों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में जिला पंचायत सदस्य श्री अषोक पटेल, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुपड़ी बाई महाजन उपस्थित रहे। प्रषिक्षण का आयोजन विकासखण्ड सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती पुष्पा कन्नौजिया द्वारा आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में श्रीमती प्रेमलता माकल द्वारा शौर्यादल दल की आवष्यकता बताते हुये बताया कि महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसा, अपराध, को रोकने के लिये शौर्यादल की आवष्यकता महसूस की गई है। दल का उद्देष्य ग्राम में हो रहे महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अत्याचार को रोकना है। श्रीमती कन्नौजिया द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कामकाजी महिलाओं के यौन शोषण एवं यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं को रोकना आदि विषयों पर जानकारी दी गई। श्रीमती उषा अत्रे परामर्षदाता द्वारा बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्वागतम लक्ष्मी योजना की जानकारी दी गई। ग्राम में प्रथम बालिका कृतिका किषोर एवं प्रियंका महाजन की जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम सरपंच द्वारा स्वागत किया गया। प्रषिक्षण के अन्त में उपस्थित सदस्यों का श्रीमती ज्योति पाटिल द्वारा आभार प्रदर्षन किया गया।

No comments:

Post a Comment