AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 12 October 2015

मिशन इन्द्रधनुष अभियान में 3973 बच्चों एवं 1056 महिलाओं का हुआ टीकाकरण

मिशन इन्द्रधनुष अभियान में 3973 बच्चों एवं 1056 महिलाओं का हुआ टीकाकरण  

खण्डवा 12 अक्टूबर,2015 - मिशन इन्द्रधनुष  फेस-2 का प्रथम चरण 7 से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक चलेगा । इस कार्यक्रम के तहत् जो बच्चे किसी कारण से टीकाकरण से छूट गये है या कोई टीका लगना शेष रह गया हो तो टीकाकरण चार चरणों में पूर्ण किया जावेगा। जिले में इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न स्थानों पर आयेाजित होने वाले टीकाकरण सत्र में 3973 बच्चों तथा 1056 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया । 

No comments:

Post a Comment