AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 October 2015

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने



खण्डवा 13 अक्टूबर,2015 - प्रत्येक मंगलवार को शासन के निर्देषानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों की समस्याएं विभिन्न शासकीय कार्यालयों में सुनी जाती है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। 
जनसुनवाई में खिड़गांव निवासी हरकचंद ने ग्राम पंचायत खिड़गांव के सरपंच व सचिव की षिकायत करते हुए उनके द्वारा पंचायत में कराये गए कार्यो की जांच कराने के संबंध में आवेदन कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को दिया जिस पर उन्होंने जनपद पंधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मामले की जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर संबंध के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। ग्राम सालई विकासखण्ड छैगांव माखन निवासी ग्राम बहादुर यादव ने अपनी मिर्ची की फसल कम वर्षा के कारण बर्बाद होने पर उसके लिए आवष्यक राहत दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को दिया, जिस पर उन्होंने राहत शाखा के प्रभारी अधिकारी को आवेदक को पात्रता के आधार पर राहत दिलाने के निर्देष दिए। खण्डवा तहसील के ग्राम मिरजापुर भोण्डवा निवासी ताराचंद व 6 अन्य ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच व सचिव की षिकायत करते हुए उनके द्वारा पंचायत में कराये गए कार्यो की जांच कराने के संबंध में आवेदन कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को दिया जिस पर उन्होंने जनपद छैगांव माखन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मामले की जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर संबंध के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। ग्राम मुंदवाड़ा निवासी अख्तरी बी ने अपनी सोयाबीन की फसल कम वर्षा के कारण बर्बाद होने पर उसके लिए आवष्यक राहत दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को दिया, जिस पर उन्होंने राहत शाखा के प्रभारी अधिकारी को आवेदक को पात्रता के आधार पर राहत दिलाने के निर्देष दिए। ग्राम निषानिया जनपद हरसूद निवासी परमानंद पटेल ने रोजगार गारंटी योजना के तहत फर्जी मस्टर रोल जारी कर गलत तरीके से मजदूरी भुगतान किए जाने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की जिस पर उन्होंने सीईओ जनपद हरसूद को मामले की जांच करने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment