AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 12 October 2015

परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाने पर मिलेगा 19000 रू. तक का प्रेरणा पुरूस्कार

परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाने पर मिलेगा 19000 रू. तक का प्रेरणा पुरूस्कार

खण्डवा 12 अक्टूबर,2015 - कम उम्र में विवाह एवं गर्भधारण, अधिक संतानों की उत्पत्ति एंव संतानों ंके मध्य कम फासला न केवल मातृ एवं शिशु मृत्यु का बढ़ाता है, अपितु इनके स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर पर भी विपरीत प्रभाव डालता है। शासन व प्रशासन इस विषय में काफी गंभीर हैं। इनके लिए प्रदेष सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, स्वागतम् लक्ष्मी योजना, गोद भराई, मंगल दिवस, अन्न प्राशन, लाडो अभियान, जननी सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जनसंख्या स्थिरता कोष से ऐसे दम्पत्तियों को प्रोत्साहित करने ंके लिए एक प्रेरणा पुरस्कार ंस्थापित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत दायित्वपूर्ण मातृत्व व पितृत्व का आदर्श प्रस्तुत करने वाले दम्पत्ति को 19 हजार रूपये तक की धनराशि राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) ंके रूप में प्रदाय की जायेगी तथा प्रेरणा पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। जिससे न केवल दम्पत्ति को नगद लाभ प्राप्त हेागा, अपितु मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में भी सुधार आयेगा। इससे लोग अधिक से अधिक परिवार नियोजन ंके स्थायी एवं अस्थाई साधनों का उपयोग करने ंके लिये प्रेरित होंगे। 
खण्डवा जिले के चार दम्पत्तियों को इस योजना की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई जिसमें सरोजबाई पति नीतेश पाडल्यामाल खालवा, संगीताबाई पति सुरेश सेन पिपलया पंधाना, मनीषाबाई पति राजेश सेन बड़गावं गुर्जर खंडवा तथा लताबाई पति अखिलेश जोगीबेड़ा खालवा को क्रमशः 12 हजार, 15 हजार, 12 हजार तथा 17 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के चैक प्रदान किये गये । 
प्रेरणा पुरस्कार ंके प्रावधान - इस पुरस्कार ंके लिये ऐसे दम्पत्ति पात्र होंगे, जिनमें महिला की 19 वर्ष आयु पूर्ण करने ंके पश्चात विवाह हुआ हो एवं पहली संतान का जन्म विवाह ंके दो वर्ष बाद हुआ हो। ऐसे दम्पत्ति को इस पुरस्कार ंके तहत, यदि पहली संतान बालक है, तो 10 हजार रू. एंव यदि पहली संतान बालिका है तो 12 हजार रूपये दिये जायेंगें तथा दूसरी संतान का जन्म पहली संतान ंके जन्म ंके तीन वर्ष बाद हुआ हो। वहीं दम्पत्ति द्वारा दूसरी संतान ंके जन्म ंके एक वर्ष ंके अंदर ही स्थायी परिवार नियोजन साधन अपना लिया गया हो। ऐसे दम्पत्ति को अतिरिक्त पुरस्कार राशि ंके रूप में दूसरी संतान यदि बालक है तो 5 हजार रूपये तथा दूसरी संतान यदि बालिका है तो 7 हजार रूपये राशि ंके राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) प्रदाय किये जायेंगे। इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा ंके नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बीपीएल फेमिली) को ही प्रदान किया जायेगा।
पुरस्कार हेतु पात्रता की शर्ते - दम्पत्ति गरीबी रेखा ंके नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ंके सदस्य हो, महिला की उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो, विवाह ंके समय लड़की ने 19 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, पहली संतान विवाह ंके दो वर्ष ंके पश्चात हुई हो, दूसरी संतान पहली संतान ंके तीन वर्ष बाद हुई हो। दूसरी संतान ंके जन्म ंके एक वर्ष ंके अंदर दम्पत्ति ने स्थायी परिवार नियोजन अपना लिया हो।
पुरस्कार हेतु आवश्यक दस्तावेज - गरीबी रेखा ंके नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र, मां का जन्म प्रमाण पत्र, विवाह का पंजीयन प्रमाण पत्र, पहली संतान का जन्म प्रमाण पत्र, दूसरी संतान का जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र (शासकीय चिकित्सालय), चरित्र प्रमाण पत्र। पात्र दम्पत्ति इन सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मंदसौर को प्रस्तुत कर सकतें है।

No comments:

Post a Comment