AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 October 2015

मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत 66 छात्राएं बाघा बॉर्डर के लिए हुई रवाना

मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत 66 छात्राएं बाघा बॉर्डर के लिए हुई रवाना
खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, मण्डला एवं शहडोल जिलों के युवा देखेंगे देष की सीमा


खण्डवा 31 अक्टूबर,2015 - मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत युवाओं को देष की सीमा पर जाकर वहां तैनात जवानों से संवाद करने तथा देष की सीमाओं को देखने का अवसर मिलता है। इस योजना के तहत आज खण्डवा रेल्वे स्टेषन से प्रदेष के 5 जिलों खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, मण्डला एवं शहडोल के कुल 66 छात्राएं पाकिस्तान सीमा पर स्थित अमृतसर जिले के बाघा बॉर्डर व फिरोजपुर पंजाब स्थित हुसैनीवाला बॉर्डर के लिए रवाना हुई। जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि इन 66 छात्राओं में शहडोल जिले के 11, खरगोन के 18, मण्डला के 5, बुरहानपुर के 17 एवं खण्डवा जिले कीे 15 छात्राएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इस 75 सदस्यीय दल में छात्राओं के साथ दल प्रभारी के रूप में टेनिस प्रषिक्षक श्री अमीन अहमद, श्री अनूप शर्मा, राधिका गंगराडे व सुरक्षा अधिकारी भी गए है।

No comments:

Post a Comment