AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 October 2015

कमिष्नर श्री दुबे ने धनगांव स्कूल का किया निरीक्षण

कमिष्नर श्री दुबे ने धनगांव स्कूल का किया निरीक्षण


खण्डवा 19 अक्टूबर,2015 - संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री संजय दुबे ने आज जिले के धनगांव स्थित मिडिल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में षिक्षकों के रिक्त व भरे पदों की जानकारी प्राचार्य से ली तथा अतिथि षिक्षकों के नियुक्ति के बारे में जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत से जानकारी ली। कमिष्नर श्री दुबे ने स्कूल में अध्ययनरत् बच्चों से गणित व सामाजिक विज्ञान के अनेकों सवाल पूछे, जिनका जवाब बच्चें ठीक तरह से नही दे पाये, जिस पर उन्होंने कक्षा के षिक्षकांे के प्रति नाराजगी प्रकट की। उन्होंने सामाजिक विज्ञान के षिक्षक सज्जन सिंह चौहान से जब मूल अधिकारों के बारे में प्रष्न पूछा तो वह भी सही उत्तर नही दे सका। कमिष्नर श्री दुबे ने स्कूल के षिक्षकों के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही के निर्देष जिला षिक्षा अधिकारी श्री राजपूत को दिए। उन्होंने विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक से स्कूल के निरीक्षण की जानकारी ली, तो उसने बताया कि जून माह में उसके द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था, तब से अभी तक कोई निरीक्षण नही किया गया। जिस पर कमिष्नर श्री दुबे ने जिला परियोजना समन्वयक श्री सोलंकी को संबंधित अकादमिक समन्वयक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए है। कमिष्नर श्री दुबे ने स्कूल के अंग्रेजी के षिक्षक से भी अंग्रेजी विषय संबंधी प्रष्न पूछे। इस दौरान एसडीएम पुनासा बी.कार्तिकेयन भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment