AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 October 2015

शहरी क्षेत्र में लार्वा सर्वे के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के दल गठित

शहरी क्षेत्र में लार्वा सर्वे के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के दल गठित 




खण्डवा 16 अक्टूबर,2015 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा शहरी क्षेत्र खण्डवा में लार्वा सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के दल गठित किये। इन दलों व्दारा 20 अक्टूबर तक शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर जार्वा सर्वे के साथ लार्वा नष्ट करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इस दौरान नागरिकों को मलेरिया व डेंगू रोग से बचने के उपायों की समझाईश भी दी जा रही है । मलेरिया व डेंगू से कैसे बचाव कर सकते है इस हेतु जानकारी बतौर पम्पलेट भी बांटे जा रह है । कुल चार दल बनाये गये दल क्रमांक 1 के सुपरपाईजर एस.एन. व्यास जे.एम.आई को घासपुरा में अपने दल के साथ होगे, इसी प्रकार से गुलमोहर कॉलोनी में दल क्रमांक 2 के सुपरवाईजर श्रीमती शांता बोदे सहायक मलेरिया अधिकारी, माता चौक में दल क्रमांक 3 के सुपरवाईजर श्री एन.एस. चौहान तथा दल क्रमांक 4 के सुपरवाईजर अनिल कुमार किट संग्रहक सलूजा कॉलोनी में अपने दल के साथ कार्य कर रहे है । साथ ही क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत ए.एन.एम. घर-घर जाकर फिवर सर्वे का कार्य कर रही है । जिला मलेरिया अधिकारी योगेश शर्मा व्दारा दल का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment