AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 October 2015

पटाजन में शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

पटाजन में शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 20 अक्टूबर,2015 - महिला सषक्तिकरण कार्यालय खण्डवा द्वारा विकासखण्ड खालवा के पटाजन क्षेत्र में शौर्यादल के सदस्यों का प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण विकास खण्ड महिला सषक्तिकरण के अधिकारी श्रीमती प्रेमलता माकल , श्रीमती पुष्पा कन्नौजिया, जिला सषक्तिकरण परामर्षदाता श्री राजकुमार साहू द्वारा दिया गया। प्रषिक्षण में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मालिनी बरोले एवं क्षेत्र के शौर्यादल सदस्य उपस्थित हुये। शौर्यादल प्रषिक्षण महिलाओं एवं किषोरीयों के साथ हो रहे अत्याचार, हिंसा, अपराध आदि को रोकरने एवं उन पर अंकुष लगाने के लिये किया गया है। शौर्यादल के 11 सूत्र जिन्हें आधार बनाकर कार्य करना महिलाओं की बेहतरीन एवं विकास के लिये सरकार द्वारा बनाये गये विभिन्न कानून, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, कामकाजी महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, यौन शोषण आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment