AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 October 2015

कलेक्टर डा. अग्रवाल ने गांवों का दौरा कर लिया फसलों का जायजा

कलेक्टर डा. अग्रवाल ने गांवों का दौरा कर लिया फसलों का जायजा





खण्डवा 23 अक्टूबर,2015 - कलेक्टर डा. एम के अग्रवाल ने आज खालवा क्षैत्र के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर वहां फसलों का जायजा लिया तथा किसानो से चर्चा कर उन्हें हुई फसल क्षति की जानकारी ली एवं यथा संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने ग्राम गारबेडी, मोजवाडी, जामनिया ,उदियापुर, आषापुर ,लंगोटी व पीपरी सरकार ग्रामों का दौरा किया। ग्राम गारबेडी में उन्होंने किसान छोटेलाल के खेत में जाकर कपास व सोयाबीन की फसल देखी। उन्होने ग्राम खेडी व पीपरी सरकार में गांव की चौपाल पर बैठकर किसानों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिये। इस दोैरान उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चोरे , एस डी एम श्री सुरेष चंद वर्मा सहायक, आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भाबर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
     उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चोरे ने इस दौरान किसानों को समझाया कि वे कम पानी वाली फसलें बोयें। उन्होंने किसानों को गेहूं के स्थान पर चने की फसल लगााने की सलाह दी। किसान श्रीमती द्रोपदी ने बताया कि तुअर व कपास की फसल तो अच्छी है लेकिन सोयाबीन की फसल तो बिल्कुल बर्बाद हो गयी है। 

No comments:

Post a Comment