AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 October 2015

व्यवसायिक उत्पादन कर गौषालाओं को आत्मनिर्भर बनायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

व्यवसायिक उत्पादन कर गौषालाओं को आत्मनिर्भर बनायें
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
जिला गौपालन एवं पषु संवर्द्धन समिति की बैठक सम्पन्न



खण्डवा 13 अक्टूबर,2015 - जिला गौपालन एवं पषु संवर्द्धन समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर व उपसंचालक पषु चिकित्सा एवं समिति के सचिव डॉ. दीपेन्द्र कुल्हारे एवं समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे। बैठक में गौपालन एवं पषु संवर्द्धन बोर्ड भोपाल से प्राप्त 16.33 लाख रूपये को जिले की सर्किय गौषालाओं में रहने वाले पषुओं के भरण पोषण तथा चारा भूसा क्रय करने के लिए वितरित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही गत दिनों स्लॉटर हाउस के आसपास से जब्त 460 पषुओं के भरण पोषण के लिए भी गौपालन बोर्ड भोपाल से राषि की मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने गौषाला संचालकों को समझाईष दी कि गौषालाओं में उपलब्ध गौवंष के गोबर, गौमूत्र, जैसे पदार्थो से उन्नत किस्म की खाद, कंडे, कीटनाषक, एवं अन्य उत्पाद तैयार कर उनका विक्रय किया जाये तथा प्राप्त आय से गौषालाओं की आय बढ़ाये। उन्होंने कहा कि प्रदेष के कई जिलो में इस तरह के उत्पाद बेचकर गौषालाएं अच्छी आय प्राप्त कर रही है तथा प्राप्त आय से बेहतर तरीके से पषुओं की देखभाल की जा रही है। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने पषु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे खण्डवा के स्लॉटर हाउस का नियमित भ्रमण करें तथा अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से पालन करें। उन्होंने इन दोनों अधिकारियों द्वारा अब तक किए गए कार्यो पर असंतोष जाहिर किया तथा सचेत किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। गौषाला संचालकों ने बैठक में मांग की कि प्रति पषु जिस दर से सहायता गौषालाओं को राज्य स्तरीय बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उस दर में वृद्धि की जाने की आवष्यकता है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से शासन स्तर पर पत्र व्यवहार करने का अनुरोध किया। गौषाला संचालकों ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से पषु चारे के निर्यात पर रोक लगाए जाने का भी अनुरोध किया ताकि भविष्य में पषुओं के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध रहे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उपसंचालक पषु चिकित्सा व उपसंचालक कृषि को इस संबंध मंे अपनी रिपोर्ट देने के निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment