AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 October 2015

नवदुर्गा पर्व के दौरान कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अधिकारी तैनात

नवदुर्गा पर्व के दौरान कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अधिकारी तैनात

खण्डवा 14 अक्टूबर,2015 - नवदुर्गा पर्व के दौरान जिला मुख्यालय में कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिला अधिकारियों एवं उनके सहयोग के लिए अधिनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। शहर को लगभग 25 सेक्टर्स में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को सेक्टर अधिकारी के रूप में तैनात किया है। इन अधिकारियों को दुर्गा स्थापना से लेकर दुर्गा विसर्जन तक के लिए उस क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर नजर रखने तथा वहां होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी जिला प्रषासन को देने का दायित्व सौंपा गया है। जिन अधिकारियों की ड्यूटी इस कार्य में लगाई गई है उनमें कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री पी.एल.डोले को बाम्बे बाजार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जे.पी.गौर एवं मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद त्रिपाठी को टपालचाल, लोहारी नाका, घासपुरा रेल्वे कॉलोनी तथा बड़ा आवार क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह उपंसचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे को भगत सिंह चौक, अनाज मण्डी क्षेत्र का, उपायुक्त सहकारिता श्री मदन गजभिये को पंधाना रोड, गुलमोहर कॉलोनी क्षेत्र, श्री एच.पी.सिंह एसडीओ सिंचाई को बुधवारा, बडाबम, हरिगंज क्षेत्र का, खनिज अधिकारी श्री महेन्द्र पटेल को फूूलगली, कहारवाडी, बस स्टेण्ड, मच्छी बाजार क्षेत्र का, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पवन बैरागी को रामगंज, बजरंग चौक, परियोजना संचालक आत्मा श्री आनन्द सिंह सोलंकी को सराफा, खडकपुरा, बुधवारा क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेष श्री जयवर्धनराय को पंजाब कॉलोनी, रामनगर, नर्मदापुरम, अवस्थी चौराहा, चम्पा तालाब, माता चौक, लक्ष्मीनगर क्षेत्र का, परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास एकीकृत ग्रामीण श्री आर.के.जैन को सूरजकुण्ड, गणेष तलाई, सिविल लाईन सम्पूर्ण क्षेत्र, कोडिया हनुमान मंदिर क्षेत्र का, जिला श्रम पदाधिकारी श्री एस.एस.मण्डलोई को बुधवारा, मालीकुंआ, सिनेमा चौक क्षेत्र का, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर को मालीकुंआ, तीन पुलिया, चिडि़या मैदान क्षेत्र का, दायित्व सौंपा गया है।
     इसके अलावा खाद्य अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे को लौहारी नाका, टपालचाल क्षेत्र का, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री दिनेष मिश्रा को पड़ावा, सिंघाड तलाई, दूध तलाई क्षेत्र का, जिला षिक्षा अधिकारी श्री आर.एस.राजपूत को दीनदयाल पुरम, आनंद नगर, नवचण्डी क्षेत्र का, जिला आबकारी अधिकारी श्री व्ही.एस.सोलंकी को सुभाष कालोनी, गाड़ी खाना, सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का, दायित्व सौंपा गया है। सहायक अधीक्षक भूअभिलेख श्री पवन वास्केल को शास्त्री नगर क्षेत्र का, डी.पी.सी. श्री पी.एस.सोलंकी को षिवाजी चौक, इमलीपुरा, खडकपुरा, परदेषीपुरा क्षेत्र का, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजेष कुमार गुप्ता को चम्पानगर, रामेष्वर कुण्ड क्षेत्र का, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री शैलेन्द्र जादम को पदमनगर, नवकार नगर, सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment