AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 October 2015

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज किसानों से आकाशवाणी के जरिये करेंगे बात

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज किसानों से आकाशवाणी के जरिये करेंगे बात
किसान भाई दूरभाष पर सीधे बात कर सकेंगे       

खंडवा 27 अक्टूबर, 2015/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 अक्टूबर को आकाशवाणी से किसानों से सीधे बात करेंगे और खेती-किसानी का हाल-चाल जानेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान खेती-किसानी की स्थिति जानने के लिये आकाशवाणी केन्द्र भोपाल के जरिये 28 अक्टूबर को किसानों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 से 7 बजे तक विविध भारती सहित मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ प्रसारित होगा। इस दौरान टेलीफोन पर किसान भाई मुख्यमंत्री से सीधे बात कर सकेंगे। बात करने के लिये आकाशवाणी केन्द्र भोपाल के दूरभाष क्रमांक 2660902 और 2660903 पर डायल करना होगा। भोपाल के बाहर के कृषकगण भोपाल का एस.टी.डी. कोड 0755 लगाकर बात कर सकेंगे।
प्रदेश के सूखे से प्रभावित किसानों की राज्य सरकार ने हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया है। संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हक में राहत की घोषणाएँ भी की गई हैं। इनमें फसल बीमा एवं राहत राशि, रबी के लिये खाद और बीज तथा बिना ब्याज का ऋण, कर्ज वसूली स्थगित, मनरेगा के तहत रोजगार की व्यवस्था आदि सहूलियतें शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment