AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 October 2015

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के पाठ्यक्रम की कक्षा आयोजित

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के पाठ्यक्रम की कक्षा आयोजित 

खण्डवा 28 अक्टूबर,2015 - जन अभियान परिषद् विकासखण्ड खंडवा मे आयोजित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाजकार्य स्नातक पाठ्यक्रम सामुदायिक नेतृत्व  मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी पहल है। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो मे ऐसे क्षमतावान युवक एवं युवतियों को तैयार करना है। जिन्हें क्षेत्र के विकास की अच्छी समझ हो और जो क्षेत्र की समस्याओ की पहचान कर सके ।
इस पाठ्यक्रम के तहत प्रायोजित प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी कक्षा आयोजित की गई। कक्षाओं में सभी विघार्थी सम्मिलित हुए । पाठ्यक्रम हेतु नियुक्ति समस्त मंेन्टर्सो ने अपने- अपने विषयों पर व्याख्यान दिये । इस कडी मे विकासखण्ड समन्वयक दीपक जगताप ने संचार जीवन कोषल का महत्व समझाते हुए सभी प्रतिभागियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सीख दी विधार्थीयो को नियमित कक्षाओं मे उपस्थिति रहने हेतु आगाह किया मेन्टर्स श्री द्वारका प्रसाद पाठकजी बाल विकास सुरक्षा एवं शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए विघार्थीयो को बाल विकास का अर्थ समझाया । साथ ही बाल विकास की अवस्थाओं की जानकारी दी । वही सुमीत गीते ने स्वास्थ्य एवं पोषण विषय की जानकारी विघार्थीयो को देते हुए अपने दैनिक जीवन वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए परिवार व स्वयं की जिम्मेदारी से हमारे स्वास्थ्य को एक स्वस्थ्य जीवन की ओर अग्रसर कर सकते है। भावना गौड़ ने नेतृत्व विकास क्षकता का पाठ्यक्रम बताकर अपने आप मे समाज हित मे क्षमताओ को कैसे निखार सकते है जनहित के लिये शासन की महत्वी योजनाओ को क्रियान्वयन नेतृत्व विकास कैसे हो इस सबंध मे जानकारी दी । इसी श्रृखला मे विजय सनावा  ने विकास समस्या एवं मुदे् पर प्रकाश डालते हुए विधार्थीयो को विकास के आयाम समस्याऐ व मुदे बतलाये । साथ ही विघार्थीयो का गु्रप विभाजन कर स्वच्छता के सबंध मे जानकारी एकत्र करने हेतु कहा गया ।

No comments:

Post a Comment