AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 October 2015

1 नवम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जाये प्रदेष का स्थापना दिवस

1 नवम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जाये प्रदेष का स्थापना दिवस
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को दिए दिषा निर्देष



खण्डवा 29 अक्टूबर,2015 - आगामी 1 नवम्बर को मध्य प्रदेष का स्थापना दिवस जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्थापना दिवस के आयोजन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, जिले के सभी एसडीएम, एवं सभी विभागों जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को स्थापना दिवस के अवसर पर पिछले 10 वर्षो की उपलब्धियों के छायाचित्रों पर आधारित विकास प्रदर्षनी आयोजित करने के लिए निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि यह विकास प्रदर्षनी जिला स्तर के साथ - साथ विभिन्न विकासखण्ड व निचले स्तर पर भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने विभाग की विकास गतिविधियों पर आधारित 4-4 होर्डिंग तैयार कराकर प्रदर्षनी में प्रदर्षित कराने के लिए निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों को गत दिनों गणेष उत्सव व नवदुर्गा पर्व को शांति पूर्वक आयोजित होने पर बधाई दी तथा कहा कि सभी समन्वित प्रयासों से यह संभव हुआ है। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने 1 नवम्बर को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु जिला षिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र को निर्देष दिए। कार्यक्रम आयोजन हेतु परेड ग्राउण्ड में मंच तैयार करने बैठक व्यवस्था, साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासकीय भवनों पर 1 नवम्बर की रात्रि में रोषनी कराने के निर्देष भी दिए। बैठक में बताया गया कि जिला स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह प्रातः 10ः30 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहरण के पष्चात राष्ट्रगान होगा एवं मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन भी किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिन विकासखण्ड मुख्यालयों पर विधायक शामिल नही हो सकेंगे वहां जनपद अध्यक्ष मुख्य अतिथि रहेगे। नगरीय निकाय स्तर पर नगरीय निकाय के अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेगे। मध्य प्रदेष के स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 1 नवम्बर को जिले के सभी बस स्टेण्ड पर साफ सफाई के लिए विषेष अभियान संचालित किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने आयुक्त नगर निगम एवं सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को बस स्टेण्ड की साफ सफाई के लिए बैठक में निर्देष दिए।  

No comments:

Post a Comment