AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 October 2015

स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तरीय कार्यशाला़ आयोजित

स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तरीय कार्यशाला़ आयोजित

खण्डवा 28 अक्टूबर,2015 - शिक्षा समाज में चहुमुखी परिवर्तन का एक जरीया है । पढा लिखा व्यक्ति साफ सफाई व स्वच्छता के माध्यम से सम्पूर्ण  परिवेष में परिवर्तन ला सकता है । यह बात डॉं श्री श्रीराम परिहार द्वारा स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत आयोजित कार्यषाला में कही गई । 
 उक्त कार्यषाला 28 अक्टूबर को आयोजित कि गई थी  जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के 
छात्रों द्वारा सहभागिता कि गई । कार्यक्रम षिक्षा के माध्यम से स्वच्छ परिवेष के विकास पर आधारित था जिसमें स्वच्छ भारत मिषन की जिला समन्वयक श्रीमती षितलसिह द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के महत्व,स्वच्छता के विभिन्न घटकों ठोस व तरल अपषिष्ट के उचित निपटान,खुले में शौच से होने वाले रोगों व शौचालय के महत्व से सभी को अवगत कराया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.श्रीराम परिहार प्राचार्य एस.एन.कालेज द्वारा की गई । कार्यषाला के दौरान सभी सहभागियों को कम लागत में शौचालय निर्माण किस प्रकार किया जाये इस विषय पर आधारित चलचित्र का प्रदर्षन भी किया गया एवं ग्रामीण क्षेत्र मे लोगो के व्यवहार में परिवर्तन कर किस प्रकार शौचालय के उपयोग को सुनिष्चित किया जाये इसकी जानकारी भी दी गई । 
कार्यक्रम में डॉं एम.एल.भोरगा, जिला संगठक, एनएसएस, श्री हरिश मौर्य, प्रभारी अधिकारी, एसबीएम, जनपद पंचायत पंधाना, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शेख मूसा, श्रीमति यासमिनखान, डॉं सीमा मंण्डलोई, श्री डी.पी.यादव, श्रीमती चन्द्रकांति भोरगा, श्री रामकृष्ण पटवारे, श्री लक्ष्मीकांत गीते, श्री संजय गणवीर, श्री संजय मार्कण्डेय, श्री एस.के.आर्सिया, श्री रावल, श्री रविकांत उपाध्याय, एवं ब्लॉक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन समस्त कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री एस.के.आर्सिया, प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय खण्डवा के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment