AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 October 2015

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 4 लोगों को 1.25 लाख रू. की सहायता

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 4 लोगों को 1.25 लाख रू. की सहायता

खण्डवा 20 अक्टूबर,2015 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा 11 मार्च 2015 से पूर्व 25 हजार रूपये दिए जाते थे। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन ने 11 मार्च 2015 से यह सहायता राषिबढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दी है। निःषक्तजन विवाह योजना के तहत दम्पत्ति में से पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के कुल 4 निःषक्तजनों को जिनके की विवाह 11 मार्च 2015 से पूर्व हुए थे, उन्हें कुल 1.25 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें सुल्तानपुर कुमठी निवासी बलीराम को 25 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा रूस्तमपुर निवासी राजेन्द्र तथा उनकी पत्नि अष्विनी नामदेव निवासी पिपलौद खुर्द को कुल 50 हजार रूपये, जामठी बोरगांव निवासी लोकेष पिता चेतराम को 25 हजार रूपये, पांगरा निवासी दीपक अन्जाने को 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई है।
मिशन इन्द्रधनुष के तहत 6681 बच्चों व 1848 महिलाओं का हुआ टीकाकरण  
खण्डवा 20 अक्टूबर,2015 - मिशन इन्द्रधनुष  फेस-2 का प्रथम चरण 7 से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक चलाया गया, जिसमें जिले में 6681 बच्चों का टीकाकरण किया साथ ही 1848 गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया गया । इस कार्यक्रम के तहत् जिले में बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जो बच्चे किसी कारण से टीकाकरण से छूट गये है या कोई टीका लगना शेष रह गया था।

No comments:

Post a Comment