AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 October 2015

छैगांव माखन में शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

छैगांव माखन में शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 3 अक्टूबर,2015 - महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा शौर्यादल का खण्ड स्तरीय प्रषिक्षण छैगांव माखन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया है। इस अवसर पर महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनें अधिनियमों, दहेज प्रतीषेध अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतीषेध अधिनियम तथा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न प्रतीषेध अधिनियम की जानकारी महिलाओं को दी गई। प्रषिक्षण में विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रेमलता, सरपंच डूल्हार श्रीमती सुनिता पगारे, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता पाल, व अनिता सांवरकर ने उपस्थित महिलाओं को आवष्यक जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment