विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित होंगे
खण्डवा 5 अगस्त,2015 - महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राईविंग लायसेंस तैयार करने के लिए जिले के महाविद्यालयों में विशेष शिविर लगाये जायेंगे। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ ने बताया कि यह शिविर 6 अगस्त को पंधाना के किशोरी लाल वर्मा महाविद्यालय में, 13 अगस्त को नया हरसूद के शासकीय महाविद्यालय में व खालवा की शासकीय एकलव्य आईटीआई में, 20 अगस्त को शासकीय उद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मूंदी व भगवानपुरा बीड़ आईटीआई में एवं 27 अगस्त को नर्मदानगर की शासकीय आईटीआई संस्था में आयोजित होंगे। संबंधित महाविद्यालयों व आईटीआई के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए है कि वे अपने महाविद्यालयों के नाम, फोटो प्रमाणित कर आवेदन पत्र व अन्य दस्तावेज लायसेंस फीस सहित एकत्र कर तैयार रखें।
No comments:
Post a Comment