AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 August 2015

श्रम विभाग में प्रत्येक सेवा के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

श्रम विभाग में प्रत्येक सेवा के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

खण्डवा 25 अगस्त,2015 - श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को दी जाने वाली सभी सेवाएं अब ऑनलाईन उपलब्ध है। इसके लिए मजदूरों को दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। श्रम पदाधिकारी श्री एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि श्रमिकों की सुविधाओं के लिए श्रम विभाग द्वारा पोर्टल भी तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से कारखाना अधिनियम, म0प्र0दुकान एवं स्थापना अधिनियम, ठेका श्रम अधिनियम, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम, अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम, मोटर ट्रांसपोर्ट कर्मकार अधिनियम, टण्ब्ण्ैण् योजना आदि की सेवाओं को ऑनलाईन प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट ॅॅॅण्संइवनतण्उचण्हवअण्पद  तथा  उचण्वदसपदम कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र पर कर सकते है। श्रम पदाधिकारी, श्री मण्डलोई ने बताया कि उनके विभाग ने सिंगल विंडो प्रणाली से विभिन्न सेवाओं को ऑनलाईन किया है।

No comments:

Post a Comment