AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 August 2015

उचित मूल्य दुकान संचालकों का कमीशन बढ़ा

उचित मूल्य दुकान संचालकों का कमीशन बढ़ा

खण्डवा 21 अगस्त,2015 - प्रदेश में उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाली संस्थाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये उनको मिलने वाली कमीशन की राशि को बढ़ाया गया है। शहरी क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न पर मिलने वाला कमीशन 20 से बढ़ाकर 70 रुपये किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों को अब प्रति क्विंटल खाद्यान्न के मान से मिलने वाले कमीशन के स्थान पर 8,400 रुपये की राशि प्रति दुकान दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 22 हजार 409 उचित मूल्य दुकानें संचालित की जा रही हैं। उपभोक्ताओं को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सुलभता से खाद्यान्न मिल सके, इसके लिये मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश-2015 लागू किया जा रहा है। आदेश के लागू होने के बाद प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर उचित मूल्य दुकान होगी। प्रदेश में 23 हजार 6 ग्राम पंचायत हैं।

No comments:

Post a Comment