AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 August 2015

सीईओ श्री तोमर ने अधिकाधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

सीईओ श्री तोमर ने अधिकाधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश


खण्डवा 22 अगस्त,2015 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपयंत्रियों की बैठक लेकर मनरेगा योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उपयंत्रियों की विगत बैठक से आयी प्रगति, ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत निर्धारित लेबर बजट के विरूद्ध व्यय की स्थिति, सुदूर सडक की प्रगति जारी मस्टर रोल व पूर्णता प्रमाण पत्र एवं विगत वर्ष से प्रगतिरत कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। साथ ही ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत किये जा रहे पौध रोपण की तैयारी की समीक्षा भी की गई। जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री तोमर द्वारा निर्देश भी दिये गये कि वृक्षारोपण कार्य हेतु स्थल चयन, पौधों के रख-रखाव उनकी उत्तर जिवित्ता के लिए जनपदों द्वारा बनाई गई रणनीति तत्काल प्रस्तुत की जायें। साथ ही पौधरोपण के पूर्व स्थल की फोटो ग्राफी एवं वीडियों ग्राफी अनिवार्यतः किये जाने के निर्देश भी दिये गये। समीक्षा के दौरान हरसूद जनपद पंचायत की प्रगति अन्य जनपदों की तुलना में कम पाये जाने के कारण सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन शौचालयों एवं ग्राम पंचायतों में बनाये गये प्रेरक, स्वच्छता दूत, एवं शौचालयों के उपयोग को सुनिश्चिित करने हेेतु की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पोर्टल पर मोबाईल से फोटो अपलोड करने संबंधी प्रशिक्षण भी बैठक के दौरान दिया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री के.आर. कानुडे़, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस. श्री जे.पी. गौर, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रमोद त्रिपाठी, श्री डी.के. दशोरे व समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment