AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 18 August 2015

आधार पंजीयन के लिए आज से स्कूलों में लगेंगे षिविर

आधार पंजीयन के लिए आज से स्कूलों में लगेंगे षिविर

खण्डवा 18 अगस्त,2015 - खण्डवा जिला आधार पंजीयन के मामले में प्रदेष में दूसरे स्थान पर है तथा 18 वर्ष से कम आयु के लोगों का आधार पंजीयन कुछ कम संख्या में हुआ है। अतः कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए है कि जिले के स्कूलों में आधार पंजीयन षिविर आयोजित किए जायें ताकि युवाओं का पंजीयन भी शत प्रतिषत हो सके। 
 इसके लिए 19 अगस्त से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आधार पंजीयन षिविरों का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है। यह षिविर 19 व 20 अगस्त को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में, 21 व 22 अगस्त को मोतीलाल नेहरू उ.मा.वि. में, 24 व 25 को श्री रायचन्द्र नागड़ा उत्कृष्ट उ.मा.वि. में, 26 व 27 को सुन्दर बाई गुप्ता उ.मा.वि. में तथा 28 व 29 को सुभाष उ.मा.वि. में यह षिविर आयोजित किए जायेंगे। संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देष दिए गए है कि 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के आधार पंजीयन के लिए अपने लेटर पेड पर बच्चें का फोटो चस्पा कर उसकी पहचान व उसके पते का प्रमाण पत्र सहित भेजे। इसके अलावा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार पंजीयन कराने के लिए उनके माता या पिता का आधार क्रमांक होना आवष्यक है। 

No comments:

Post a Comment