AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 August 2015

जलेबी चौक व कहारवाड़ी चौक से हटवाया अतिक्रमण खण्डवा 27 अगस्त,2015 - आज जिला मुख्यालय स्थित कहारवाड़ी चौक व जलेबी चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने मौके पर खड़े रहकर दोनों चौराहो को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे.जोषी व तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा सहित राजस्व व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार की उपस्थित में कहारवाड़ी चौक स्थित एक प्याऊ के पक्के भवन व टेलीफोन खम्बे एवं यातायात में बाधक बन रहे पेड़ो को नगर निगम की जेसीबी मषीन से गिरवाया गया। इसके साथ ही बीच चौराहे पर पुराने हाई मास्ट लाईट के खम्बे को भी हटाया गया। इसके अलावा कहारवाड़ी चौराहे के आसपास रखी गुमटियों को नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते के माध्यम से मौके से हटवाया गया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त श्री जोषी को कहारवाड़ी चौक पर एक नई हाई मास्ट लाईट लगवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहारवाड़ी चौक पर स्थित बिजली के खम्बे को पीछे हटवाने के निर्देष भी नगर निगम आयुक्त व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही आज शाम जलेबी चौक के पुलिस सहायता केन्द्र के पास स्थित पक्के प्याऊ भवन को भी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ.सिकरवार ने खुलवाकर देखा तथा इस भवन का उपयोग पुलिस सहायता केन्द्र के रूप में करने का निर्णय लिया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए कि इस प्याऊ के भवन का जीर्णोद्धार कराया जायें तथा वर्तमान में बने पुलिस सहायता केन्द्र के भवन को वहां से हटाने के निर्देष पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने दिए क्यांेकि यह भवन यातायात में बाधक बन रहा है। उन्होंने चौराहे पर विद्युत कम्पनी के ट्रांसफार्मर व विद्युत खम्बों को और पीछे षिफ्ट कराने के निर्देष भी नगर निगम व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को दिए।

जलेबी चौक व कहारवाड़ी चौक से हटवाया अतिक्रमण



खण्डवा 27 अगस्त,2015 -  आज जिला मुख्यालय स्थित कहारवाड़ी चौक व जलेबी चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने मौके पर खड़े रहकर दोनों चौराहो को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे.जोषी व तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा सहित राजस्व व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार की उपस्थित में कहारवाड़ी चौक स्थित एक प्याऊ के पक्के भवन व टेलीफोन खम्बे एवं यातायात में बाधक बन रहे पेड़ो को नगर निगम की जेसीबी मषीन से गिरवाया गया। इसके साथ ही बीच चौराहे पर पुराने हाई मास्ट लाईट के खम्बे को भी हटाया गया। इसके अलावा कहारवाड़ी चौराहे के आसपास रखी गुमटियों को नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते के माध्यम से मौके से हटवाया गया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त श्री जोषी को कहारवाड़ी चौक पर एक नई हाई मास्ट लाईट लगवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहारवाड़ी चौक पर स्थित बिजली के खम्बे को पीछे हटवाने के निर्देष भी नगर निगम आयुक्त व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को दिए। 
इसके साथ ही आज शाम जलेबी चौक के पुलिस सहायता केन्द्र के पास स्थित पक्के प्याऊ भवन को भी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ.सिकरवार ने खुलवाकर देखा तथा इस भवन का उपयोग पुलिस सहायता केन्द्र के रूप में करने का निर्णय लिया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए कि इस प्याऊ के भवन का जीर्णोद्धार कराया जायें तथा वर्तमान में बने पुलिस सहायता केन्द्र के भवन को वहां से हटाने के निर्देष पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने दिए क्यांेकि यह भवन यातायात में बाधक बन रहा है। उन्होंने चौराहे पर विद्युत कम्पनी के ट्रांसफार्मर व विद्युत खम्बों को और पीछे षिफ्ट कराने के निर्देष भी नगर निगम व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को दिए। 

No comments:

Post a Comment