AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 31 August 2015

विकासखण्ड व जिलास्तर पर आयोजित होगी खेल प्रतियोगिताएं

विकासखण्ड व जिलास्तर पर आयोजित होगी खेल प्रतियोगिताएं
कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, व एथलेटिक्स विजेताओं को मिलेगा ‘‘मुख्यमंत्री कप‘‘


खण्डवा 31 अगस्त,2015 - प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने नित नये प्रयोग किये जा रहे हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अब युवाओं को परम्परागत खेल जैसे कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, व्हाली-बॉल, व एथलेटिक्स आदि से रूबरू करवाने मुख्यमंत्री कप का आयोजन चार चरणों में किया जायेगा। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत , डीपीसी श्री सोलंकी, जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला सहित जिले के सभी संकुलो के प्राचार्य, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड खेल समन्वयक भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ.अग्रवाल ने सभी विकासखण्ड खेल समन्वयकों, बीआरसी व विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को आपसी समन्वयक से इन प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक आयोजित करने के निर्देष दिए। 
 बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कप के तहत कबड्डी, खो-खो, व्हाली-बॉल, व एथलेटिक्स  की विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता 8 व 9 सितम्बर को हरसूद, 10 व 11 को किल्लौद, 12 व  13 को पंधाना, 14 व 15 को खण्डवा, 16 व 17 को पुनासा, 18 व 19 को खालवा, 20 व 21 को छैगांवमाखन, में आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं मंे 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। कुष्ती की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 14 व 15 सितम्बर को इंडोर स्डेडियम खण्डवा मंे आयोजित होगी। जबकि अन्य चार खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 व 30 सितम्बर को पुलिस लाईन खण्डवा में आयोजित होगी।
 जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि इस आयोजन के लिए प्रत्येक विकासखण्ड को 20 हजार रूपये का आवंटन दिया जायेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाडि़यों की पहचान विकासखण्ड, ग्राम-स्तर पर करना तथा उदीयमान खिलाडि़यों को प्रशिक्षण के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाना है। परम्परागत देशी खेलों को बढ़ावा देने के लिये कुश्ती प्रतियोगिता पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार जिले इंदौर, उज्जैन, खण्डवा तथा बुरहानपुर में की जायेगी।

No comments:

Post a Comment