AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 14 August 2015

लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने खण्डवा शहर की सड़कांे का लिया जायजा

लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने खण्डवा शहर की सड़कांे का लिया जायजा



खण्डवा 14 अगस्त,2015 -  प्रदेष के लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज खण्डवा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सड़को की स्थिति को देखा तथा उसे सुधारने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने बस स्टेण्ड, डेढ़ तलाई रोड, माता चौक, इंदिरा चौक, शेर चौराहा, सहित शहर के विभिन्न मार्गो का दौरा किया। 
    मंत्री श्री सरताज सिंह ने डेढ़ तलाई रोड पर शहर के जिस हिस्से में टू लेन रोड बना हुआ है तथा पाईप लाईन के कारण रोड की चौड़ाई नही बढ़ाई जा सकी है। उस क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन को हटाकर रोड को फोर लेन निर्माण कराने के लिए मध्य प्रदेष सड़क विकास निगम के कार्यपालन यंत्री को  निर्देष दिए। उन्होंने नगर निगम खण्डवा के अधिकारियों को निर्देष कि आगामी 1 माह में पाईप लाईन हटाने का कार्य पूर्ण कर लें ताकि वर्षा समाप्त होते ही रोड के चौड़ीकरण का कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो सकें। इस दौरान विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल, महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री श्री बी.के. चौहान , एस.डी.एम. श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment