AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 15 August 2015

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 69वॉं स्वतंत्रता दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 69वॉं स्वतंत्रता दिवस
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह ने किया ध्वजारोहण




खण्डवा 15 अगस्त,2015 - जिलेे में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में हुआ। कार्यक्रम में प्रदेष के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कॅंुवर श्री विजय शाह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। मंत्री श्री शाह ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसीना बाई भाटे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, न्यायाधीषगण, व अधिकारी तथा बड़ी संख्या मंे स्कूली विद्यार्थी व नगरवासी भी मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री श्री विजय शाह ने खण्डवा पुलिस की वेबसाईट का लोकार्पण किया तथा पुलिस लाईन परिसर मंे पौधरोपण भी किया।
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री संतोष शुक्ला ने किया। सीनियर वर्ग में परेड में प्रथम पुरूस्कार नगर सेना की प्लाटून को दिया गया जबकि द्वितीय पुरूस्कार एस.एन.कॉलेज के एन.सी.सी. के प्लाटून को तथा तृतीय पुरूस्कार माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय की एन.सी.सी. प्लाटून को दिया गया। जूनियर वर्ग की परेड में प्रथम पुरूस्कार सेंट जोसफ स्कूल की एन.सी.सी. छात्राओं की प्लाटून को व द्वितीय स्थान इसी विद्यालय के एन.सी.सी. प्लाटून तथा तृतीय पुरूस्कार एम.एल.बी. कन्या स्कूल की रेडक्रास दल को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरूस्कार सेंट जोन्स कान्वेट स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया जबकि द्वितीय पुरूस्कार रायचंद नागड़ा उ.मा.वि. की प्रस्तुति को तथा तृतीय पुरूस्कार होलीस्पिट स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया सांत्वना पुरूस्कार सुरज कुण्ड विद्यालय, अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल तथा भण्डारी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यकम को दिए गए। 

हरदा रेल दुर्घटना व छैगांवमाखन सड़क दुर्घटना में राहत कार्य के लिए मिला सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सराहनीय कार्य के लिए होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमाण्डेंट श्री महेष कुमार हनोतिया, उनके वाहन चालक आतिष कुमार जाट सेनिक श्री होषीलाल प्रषांत, महेष, युसुफ खान, सुधीर, कृष्णपाल सिंह, और किषोर को गत दिनों हरदा में हुई रेल दुर्घटना तथा छैगांवमाखन में हुई सड़क दुर्घटना के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सड़क दुर्घटना के दौरान त्वरित उपचार के लिए डॉ. शक्तिसिंह राठौर, विजय मोहरे, परवेष शेख, स्टॉफ नर्स उर्मिला मर्सकोले, रामू पटले, तथा बंटी अत्रे व बलीराम पटेल को सम्मानित किया गया।
निर्वाचन कार्य व उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित
इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के कार्य में सराहनीय योगदान पर लोक सेवा गांरटी जिला प्रबंधक श्री शैलेन्द्र जादम व एसडीएम पंधाना सुश्री जानकी यादव को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में सराहनीय योगदान के लिए लेखापाल श्री के.के.कृष्णे , निर्वाचन परिवेक्षक श्री डी.एल.कटारे सहित कुल 16 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। भूअभिलेख के डिजिटाईजेषन के लिए पटवारी श्री नवीन ठाकुर व लोकेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।

मेधावी विद्यार्थी व षिक्षक हुए पुरूस्कृत

कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को इस दौरान पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार पाने वालों में प्रदेष की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाली कुमारी आफरीन, कक्षा 10वीं की जिले की मेरिट में शामिल हितेष जैन, कु. आरती व कु. शषी तथा कक्षा 12वीं की मेरिट में शामिल सिमरन पटेल, कार्तिक उपाध्याय, कु. आयुषी तथा अथर्व पेटारे को आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय परिणाम के लिए षिक्षकों को भी पुरूस्कृत किया गया। सम्मान पाने वाले षिक्षकों में श्री आर. के. सेन, शब्बीर बोहरा ,मंषाराम पटेल, राजेन्द्र उपाध्याय, संगीता सोनवने, सुश्री कुर्रत फातिया, शाहिद खान, राजेष चौरे व इरषाद खान शामिल है।

कार्यालयों में हुए ध्वजारोहरण कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह सभी प्रमुख शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने अपने निवास के साथ साथ कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इसी तरह जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री गौरीषंकर दुबे द्वारा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा तथा जिला पंचायत मंे अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया है।

No comments:

Post a Comment