AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 31 August 2015

प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी स्कूलों में प्रसारित करने की व्यवस्था की जाये

प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी स्कूलों में प्रसारित करने की व्यवस्था की जाये
षिक्षा विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने दिए निर्देष


खण्डवा 31 अगस्त,2015 -  आगामी 4 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दूरदर्षन एवं आकाषवाणी के विभिन्न चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारित किया जायेगा। जिले के सभी शासकीय व अषासकीय स्कूलों तथा मदरसों में इस कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था सुनिष्चित की जाये। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित षिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत , डीपीसी श्री सोलंकी, जिले के सभी संकुलो के प्राचार्य, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक भी मौजूद थे। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने विद्युत कम्पनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देष दिए कि 4 सितम्बर को प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहे यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने स्कूलों के प्राचार्यो व विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि स्कूलों में बैटरी व इन्वर्टर जैसी व्यवस्था भी रखे। साथ ही यदि किन्ही कारण से दूरदर्षन पर प्रसारण गांव मंे न दिखे तो वैकल्पिक व्यवस्था के रूप मंे ट्रांजिस्टर व रेडियो की व्यवस्था रखी जाये तथा प्रयास किया जाये कि रेडियो व टीवी के साथ माईक अटेच रहे ताकि अधिकाधिक लोग यह प्रसारण सुन सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रसारण को सुननें के लिए यदि स्कूलों में पंचायत पदाधिकारी या अन्य जनप्रतिनिधि भी आते है तो उनके प्रसारण सुनने के लिए व्यवस्था भी की जाये। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में कहा कि स्कूलों में उपलब्ध कम्प्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से भी प्रधानमंत्रीजी का प्रसारण विद्यार्थियों को सुनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी किसी स्कूल में इस प्रसारण को सुनने व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जायेंगे तथा अपर कलेक्टर , जिला पंचायत के सीईओ, एसडीएम, सहित विभिन्न अधिकारी भी किसी न किसी स्कूल में इस प्रसारण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लंेगे। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी प्राचार्यो को स्कूली विद्यार्थियों के आधार व समग्र पंजीयन की मैपिंग के कार्य में गति लाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य मंे लापरवाही बरतनें वाले प्राचार्यो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।

No comments:

Post a Comment