AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 14 August 2015

जिला पंचायत की बैठक में निर्माण कार्यो की हुई समीक्षा

जिला पंचायत की बैठक में निर्माण कार्यो की हुई समीक्षा


खण्डवा 14 अगस्त,2015 - जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति हसीना बाई बाबूलाल भाटे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष श्री देवीकिशन चौधरी, माधंाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमति योगिता नवलसिंह बोरकर, व समस्त जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गयी। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान एवं मनरेगा योजना से संबधित अधिकारियों द्वारा उनके द्वारा संपादित गतिविधियों की जानकारी साधारण सभा के समक्ष रखी गयी। पालन प्रतिवेदन के उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग,  कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में स्वीकृत आंगनवाडियों एवं पूर्ण आंगनवाडियो की जानकारी दी गयी साथ ही पोषण आहार वितरण, आंगनवाडी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं के रिक्त पद की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। 
  बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति हसीना बाई द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों को समय पर नियमित रूप से नाश्ता उपलब्ध करवाया जावे साथ ही आंगनवाडियों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये। उपसंचालक कृषि विभाग श्री ओ.पी.चौरे द्वारा बैठक में जिले में वर्षा की स्थिति, फसल बोवनी की स्थिति, कीटनाशक की उपलब्धता, उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी प्रस्तुत की गयी। उनके द्वारा अतिवर्षा से फसलो को होने वाले नुकसान से किस प्रकार बचा जावे इसकी जानकारी भी सदस्यों को दी गयी। प्रधानमंत्री सडक योजना के अधिकारियों द्वारा जिले में प्रगतिरत सडको का विवरण प्रस्तुत किया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा परिवार नियोजन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव के वार्षिक लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि 21 अगस्त से विभाग द्वारा महिला स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जावेगा जिसमें महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जावेगा। मांधाता विधायक श्री तोमर द्वारा मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक मस्टर जारी करने व हितग्राहियों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चिित करने के निर्देश दिये गये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर द्वारा सभी विभागो को निर्देश दिये गये की संबंधित समीतियों की बैठक शासन निर्देशानुसार तय समयावधि में अनिवार्यतः करना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चिन्हित ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध करवातें हुये उनसे उनके क्षेत्र की दो पंचायतों को खुले में पूर्णतः शौचमुक्त करवाने हेतु गोद लेने का अनुरोध भी किया गया। सीईओ श्री तोमर द्वारा कहा गया की यदि जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से रोकने हेतु प्रेरित करंेगे तो निश्चिित ही ग्राम पंचायतो को स्वच्छ व निर्मल बनाने के स्वप्न को  शीघ्र साकार  किया जा सकेगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर.कानूडे, परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र दशोरे, श्री प्रमोद त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र कोसरिया, व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment