AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 14 August 2015

बीमारी सहायता योजना के तहत 37 मरीजों के उपचार के लिए 42.92 लाख रू. स्वीकृत

बीमारी सहायता योजना के तहत 37 मरीजों के उपचार के लिए 42.92 लाख रू. स्वीकृत

खण्डवा 14 अगस्त,2015 - बीमारी सहायता निधि योजना के तहत् गंभीर बीमारी से पीडि़त गरीब मरीजों के उपचार के लिए सहायता दी जाती है। जिले में इस वित्तिय वर्ष में अब तक 37 हितग्राहियों का इलाज हो चुका है। इनके उपचार के लिए 42 लाख 92 हजार रू. की राशि उपलब्ध कराई गई। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यो गम्भीर रूप से पीडि़त बीमारियों के लिए 2 लाख तक की राशि जिला स्तर पर कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्दारा स्वीकृत की जाती है । शासन व्दारा मान्यता प्राप्त निजि चिकित्सालयों में जिन बीमारियों का इलाज किया जाता है वह 20 चिन्हित बीमारिया ंकैंसर रोग, शल्य क्रिया, गुर्दा प्रत्यारोपन, घुटना बदलना, कूल्हा बदलाना, थोरेसिक सर्जरी, सिर की चोटें, स्पाइनल सर्जरी, रेकटनल डिटकचमेंट, प्रसवोत्तर, ब्रेन सर्जरी, न्यरो सर्जरी, एम.डी.आर., पेस मेकर, वेस्कुलर सर्जरी, केजेनेटल मेलफार्मेशन, एप्लास्टिक एनिमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कॉन्ट्रेक्चर, क्रॉनिक रीनल डिसिसेज, अ-नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम, ब-पैरिटोनियल डायलीसिस, स-हीमोडायजीसिस, र्स्वाअन फ्ले (सी कैटेगरी) है । आवेदक का बी.पी.एल. प्रमाण पत्र, सम्बन्धित का फोटो व रोग संबंधित चिकित्सा के दस्तावेज आदि जानकारी लेकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सीधे जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाता है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार अंतर्गत जन्म से 15 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों का निःशुल्क हृदय रोग का इलाज किया जाता है । शासन व्दारा मान्यता प्राप्त निजि अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज हेतु अधिकतम रू. 1 लाख की राशि स्वीकृत की जाती है।

No comments:

Post a Comment