AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 August 2015

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने पुनासा क्षेत्र के ग्रांमांे का किया दौरा

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने पुनासा क्षेत्र के ग्रांमांे का किया दौरा
शौचालय निर्माण का कार्य देखा, आंगनवाड़ी व स्कूल का किया निरीक्षण 


खण्डवा 27 अगस्त,2015 -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर द्वारा 27 अगस्त गुरूवार को पुनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पीपलकोटा, बांगरदा, पालसुद रैयत, पुनासा व फिफरीमाल का भ्रमण कर शौचालय निर्माण की प्रगति का निरिक्षण किया गया साथ ही ग्राम पंचायतो में पंचपरमेश्वर मार्गो, आगनवाडी व स्कूल का निरिक्षण भी किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतो में जन समूह को शौचालय की उपयोगिता से होने वाले लाभ, ग्राम पंचायत को स्मार्ट विलेज बनाने हेतु ग्राम के लोगो द्वारा दिये जाने वाले सहयोग, ठोस व तरल अपशिष्ठ के उचित प्रबंधन, व्यक्तिगत स्वच्छता व सामुदायिक स्वच्छता के लिये किये जाने वाले कार्यो के विषय में चर्चा कर जानकारी दी गई। साथ ही शौचालयो के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिये ग्रामीणो को प्रेरित किया गया। 
  सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने ग्राम पंचायत पीपलकोटा में शौचालय निर्माण के कार्यो व मनरेगा अंतर्गत निर्मित शांतीधाम का निरिक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बांगरदा में पंचपरमेश्वर मार्ग व शौचालयो का निरिक्षण किया गया। बांगरदा में एक संस्था द्वारा सरकारी स्कूल परिसर में प्राईवेट स्कूल का संचालन किया जा रहा था अतः संस्था को एक सप्ताह के अंदर स्कूल से हटने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत पालसूद रैयत मे आगनवाडी का निरिक्षण किया गया एवं वहा उपस्थित बच्चो का वजन तुलवाकर उनके ग्रोथ चार्ट का निरिक्षण किया गया। पुनासा में एसडीएम कार्यालय परिसर में सीईओ जिला पंचायत द्वारा पौधरोपण किया गया। ग्राम पंचायत फेफरीमाल में शौचालय व मनरेगा के कार्यो का निरिक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा सहा.यंत्री व संबंधित उपयंत्री को शौचालय निर्माण के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्लाक कार्डिनेटर को लोगो के व्यवहार में परिवर्तन लाकर शौचालय के उपयोग को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री बी कार्तीकेयन व जनपद के सहा.यंत्री श्री विष्ट व उपयत्री उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment