AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 August 2015

किषोरी बालिकाआंे को आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई

किषोरी बालिकाआंे को आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई

खण्डवा 25 अगस्त,2015 - आदर्श ग्राम आरूद में स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा 25 अगस्त को हायर सेकेण्ड्री स्कूल में डॉ. अरविन्द परमार व  काउंसलर पिंकी यादव व्दारा किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई एवं उनकी काउंसलिंग की गई । किशोर अवस्था में होने वाले परिवर्तन व इस अवधि में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया । छात्राओं को बताया गया किं साप्ताहिक आयरन कार्यक्रम के तहत् उन्हें किशोर-किशोरियों को प्रति सप्ताह एक आयरन की गोली भोजन के बाद खाने से खून की कमी नहीं होगी । स्कूलों में प्रति मंगलवार आयरन की गोली दोपहर का भोजन के बाद खिलाई जा रही है । 
     इसके अलावा ग्राम मलगावं में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किया गया। षिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ. एस.के. चौहान व्दारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ए.एन.एम. आशा पटेल, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाईजर मंसूरे आदि व्दारा ग्रामीण महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व समझाईस दी गई इस प्रकार ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।  

No comments:

Post a Comment