AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 August 2015

गांव - गांव में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

गांव - गांव में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

खण्डवा 21 अगस्त,2015 - जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज से 27 सितम्बर तक, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 1 से 27 सितम्बर तक तथा जिला स्तर पर 23 सितम्बर से  अक्टूबर 2015 तक महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि सभी आयु वर्ग की महिलाओं  को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जायेगा । इस कार्यक्रम में प्रयास किया जायेगा किं महिला का जांच उपरांत उचित उपचार हो। संस्था स्तर पर हाई रिस्क महिलाओं को सूचीबद्ध किया जायेगा, संस्था एवं विकासखण्ड स्तर पर एनीमिया तथा एच.आई.व्ही. की पहचान की जा सकेगी, साथ ही अन्य रोगियों की पहचान कर उपचार किया जा सकेगा । ग्राम स्तर पर आयेाजित होने वाले महिला स्वास्थ्य शिविरोें में स्केनिंग करने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण 17 अगस्त से 20 अगस्त तक दिया जा रहा है। 
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवस्या ने बताया कि विकास खण्ड पुनासा अंतर्गत 21 अगस्त को ग्राम बीड़,सिंधखेड़ा,मून्दी,कोदवार, छोटी टाकली, मांधता भोगावा पुर्नवास, फेफरीमाल में षिविर आयोजित किए गए। जबकि 22 अगस्त को जामन्या, भवरला, फेफरिया, पामाखेड़ी, चिचली डांग डंठा टिटवास में दिनंाक 24 अगस्त को सोमगांव मोहद, मोहना, अंधारवाड़ी, सिरकिया,, भिलाई खदान, भिलाया, भेटखेड़ा, खेड़ीघाट, ब्रहमणपुरी, सुलगांव में दिनांक 25 अगस्त को कांकरिया, बावडि़या, कोठी टाण्डा, मुदई, एखण्ड, दिनांक अगस्त को खैगावं हेडई, बांगरदा, नरलाय, 27 अगस्त को गुयड़ा, चिटटीखाल, बांगरदा पुर्नवास, झिरन्या, हरवंशपुरा, 28 अगस्त को इंजलवाड़ा, खुटलाकला, धारवाड़ी, बिजोरा, राजपुरा, डेकिया, पिपराड़, देवला में । 
      विकास खण्ड पंधाना के तहत् 21 अगस्त को मोरधड़, पंधाना, बलखड़, गांधवा, बोरगांव, सिंगोट, गुड़ी खेडा, में षिविर आयोजित किए गए। जबकि 22 अगस्त को दीवाल, खोदरी, जामठी, केदारखेड़ा, पांचबेड़ी, हडिया, 24 अगस्त को रोशनार, लिंगी, लछारो, चिचखेड़ा लुनार, 25 अगस्त को पिपलोद खुर्द विश्रामपुर, रूस्तमपुर, पल्सयापाटी, 26 अगस्त को जिरवन, राजगढ़, चिचखेड़ा, खिड़गांव, धनोरा, सैमलया, 27 अगस्त को जामली, सुक्ताटेम, बड़गावं, ऐड़ा, पिपल्याकला, सीताखेड़ी, 28 अगस्त को गोराडिया, कुमठा, बिलूद, खिराला, भगवानपुरा, 30 अगस्त को छिरवा, इस्लामपुर, मांडवा, गरणरगांव, 31 को सराय, गांेदवाड़ी, गुवाड़ी, में । 
      विकास खण्ड हरसूद के तहत् 21 अगस्त को धारूखेड़ी, चिपीपुरा, सडि़यापानी, में षिविर आयोजित किए गए। जबकि 22 को  सोनखेड़ी, मांडला, टांडा, 24 को सोनपुरा, बिल्लौद, रामजीपुरा, 25 को दमदमा, बोरीसराय, 26 को बरूड़ पिपलानी 27 को भवरली, रामपुरा, 28 को निशानिया, चिचली, 30 को प्रतापपुरा, धनोरा, 31 को सत्तापुर, कडोली में । विकास खण्ड खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्र में दिनांक 21 अगस्त को पेटीया, में षिविर आयोजित किया गया। जबकि 22 को कहलारी, पठाड़ा, मानुपरा, हापला, दिपला, 24 को कालजाखेड़ी, लाडनपुर, सरई, राई, 25 को बनपुरा, अमलपुरा, 26 को रोहणी, बलदूआ डोगरी, 27 को सुकवी, गोदूल, देवलामाफी, बावडिया काजी, पांजरिया, 28 को जावर, सिहाड़ा, मथेला, 31 अगस्त का पिपलकोठा, धनगांव में । 
       विकास खण्ड खालवा के तहत् 21 अगस्त को लंगोटी, पिपलटोला, सेंधववाल, टिमरनी, में षिविर आयोजित किए गए। जबकि 22 को पटालदा, ढाना, 23 को बखार, नागोतार, रोशनी, 24 को फोकटपुरा, मोजूढाना, 25 को ढाकना, भडग्या, कालाआम खुर्द 26 को डाबिया, डूबीढाना, 27 राजपुरा, 28 चैनपुर सरकार, संदलपुर, गोगईपुर, घुटीघाट, 30 सुन्दरदेव, कुन्दई खालवा, 31 को गुलरढाना, धामा, देवली खुर्द में । विकास खण्ड किल्लौद अंतर्गत 21 अगस्त को बडगावं रैयत, में षिविर आयोजित किया गया। जबकि 22 को सुक्यातलाई, 24 को नादिया रै. 25 को किल्लौद, 26 को गुरावा 27 को झिगाघड़ 28 को रोसड़ में  । विकास खण्ड छैगांवमाखन अंतर्गत 21 अगस्त को भिलखेड़ी, बरखेड़ी, खरकली, मोघट, मलगांव, में षिविर आयोजित किए गए। जबकि 22 को छिरवेल, खैगांवड़ा, सुरगांव जोशी, नावली, कुसूमबिया, 24  को  बिलनखेड़ा, जामन्या, बैडि़या खुर्द 25 को बंजारी, रेहमापुर, चमाटी, मगरिया, 26 को डुलहार फाटा, रेवाड़ा, 27 को सिरसोद, भिगावां, 28 को खजूरी, रसिदपुरा, तोरणी, 31 को बकड़या ग्यासुर, केसून में आयोजित किये जायेगे ।  

No comments:

Post a Comment