AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 August 2015

मुख्य सचिव श्री डिसा ने परख में योजनाओं की समीक्षा की

मुख्य सचिव श्री डिसा ने परख में योजनाओं की समीक्षा की


खण्डवा 20 अगस्त,2015 - प्रदेष के मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज  ष्परखश्श् वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेष के सभी संभागायुक्तों व कलेक्टर्स से चर्चा कर प्रदेष में  मैप-आई.टी. के अंतर्गत स्वॉन कनेक्शन और आधार पंजीयन की स्थिति, सोयाबीन में इल्ली तथा येलो मेजेक वायरस के प्रकोप की रोकथाम, 50 लाख से अधिक की योजनाओं की प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना पंजीयन अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बेंकों में प्रस्तुत फार्म तथा बेंकों द्वारा पंजीयन फार्म में अंतर में मिलान की स्थिति जैसे विषयों की भी समीक्षा की । कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री डिसा से चर्चा कर जिले में आधार कार्ड पंजीयन, बीमा योजनाओं की प्रगति तथा 50 लाख रूपये से अधिक लागत से निर्माण कार्यो की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर व डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल के अलावा खाद्य, कृषि, आदिवासी विकास, उद्यानिकी व षिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment