AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 15 August 2015

खाद्य मंत्री श्री शाह ने आदिवासी कन्या आश्रम खेड़ी में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन

खाद्य मंत्री श्री शाह ने आदिवासी कन्या आश्रम खेड़ी में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन



खण्डवा 15 अगस्त,2015 -  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देष अनुसार सभी विद्यालयों में खीर, पुड़ी, लड्डू जैसे व्यंजन विद्यार्थियों को मध्याहन भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज परोसे गए। इसीक्रम में प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने भी आदिवासी कन्या आश्रम ग्राम खेड़ी में वहां के विद्यार्थियों के साथ बैठक कर भोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के आदर्षो पर चलने तथा पढ़ाई में अधिक से अधिक मेहनत करने की समझाईष दी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर, सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। खाद्य मंत्री श्री शाह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने सुनहरे भविष्य के लिए अच्छे सपने देखे तथा उन्हें पूरा करने के लिए अभी से जुट जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य कठिन नही है, केवल उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवष्यकता है।

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर से विद्यार्थी लें प्रेरणा

          खाद्य मंत्री श्री शाह ने विद्यार्थियों से कहा कि जिस तरह एक आदिवासी आश्रम में पढ़कर श्री अमित तोमर भारतीय प्रषानिक सेवा में चयनित हुए तथा आज जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर पदस्थ है एवं कुछ ही दिनों में कलेक्टर के पद को सुषोभित करेंगे। उसी तरह अन्य आदिवासी विद्यार्थियों को श्री तोमर से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से गुरूजनों और बुजुर्गो का सम्मान करने को कहा तथा समझाईष दी कि वे किसी भी स्थिति में अन्याय व अत्याचार सहन न करें यदि कोई षिक्षक या वार्डन ने छात्रावास में प्रताडि़त या परेषान करता है तो उसकी षिकायत सीधे कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक अथवा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से करें। उन्होंने गॉव की उन छात्राओं की सराहना की जिन्होंने होस्टल में उनके साथ हुई अषोभनीय हरकत का डटकर विरोध किया। 

No comments:

Post a Comment