AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 31 August 2015

आवागमन वाले स्थानों पर नजूल के पट्टो का नवीनीकरण न करें

आवागमन वाले स्थानों पर नजूल के पट्टो का नवीनीकरण न करें

खण्डवा 31 अगस्त,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल  ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व नजूल अधिकारी को निर्देष दिए है कि नजूल के पट्टे नवीनीकरण करने से पूर्व यह परीक्षण किया जाये कि जिन स्थानों पर यह पट्टे दिए  गए है वहां से आवागमन तो नही होता है। आवागमन में बाधक बन रहे निर्माण कार्यो वाले स्थानों के पट्टे का नवीनीकरण बिल्कुल न किए जाये। उन्होंने बताया कि प्राय यह देखा गया है कि नगरीय क्षेत्रों में चौराहों पर पट्टे की भूमि पर निर्माण कार्य व अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देष दिए है कि सिविल न्यायालयों व उच्च न्यायालय में यदि इन पट्टो के प्रकरण चल रहे है तो उसमें शासन का पक्ष प्रभावी रूप से रखा जाये ताकि इन प्रकरणों का निराकरण शासन के पक्ष में हो सकें। साथ ही निर्देष दिए गए है कि पट्टो के नवीनीकरण से पूर्व उस स्थल का फोटो अवष्य लगवाया जायें जिससे की यह स्पष्ट हो सके की नजूल पट्टे वाले स्थान यातायात में बाधक तो नही है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों को हिदायत दी है कि यातायात में बाधक बने नजूल के पट्टो को निरस्त करने की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करें।

No comments:

Post a Comment