AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 August 2015

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां 10 सितम्बर तक आमंत्रित

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां 10 सितम्बर तक आमंत्रित

खण्डवा 28 अगस्त,2015 -  कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम ‘‘आत्मा‘‘ के अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक का चयन कर उसे गणतंत्र दिवस को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके लिए जिले के समस्त कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं उन्नत कृषि अभियांत्रिकी के प्रगतिषील कृषक बंधुओं एवं उत्कृष्ठ समूहों से प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है । प्रविष्टि फार्म ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा बी.टी.एम. आत्मा से प्राप्त किया जा सकता है । फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2015 है। उसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन फार्म विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में या ब्लॉक टैक्नालॉजी मैनेजर आत्मा के पास कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। 
फार्म के साथ किसान भाईयों को अपनी फोटो, मोबाइल व दूरभाष नंबर, बैंक अकाउण्ट नंबर देना अनिवार्य है । फार्म को अपने क्षेत्र के संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित करा कर ही जमा करावें तथा संबंधित गतिविधि का साक्ष्य यदि हो तो वह भी प्रस्तुत करें जैसे उपज विक्रय रसीद, कोई राज्य या जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ हो तो उसकी छायाप्रति इत्यादि। विकासखण्ड से प्राप्त सर्वोत्तम कृषक समूह का चयन, चयन समिति द्वारा प्राप्तांकों के आधार पर किया जावेगा,  विजेता कृषक को रुपये 10000 का पुरस्कार एवं समूह को 20000 रूपये का पुरस्कार दिया जावेगा । 

No comments:

Post a Comment