AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 August 2015

सहकारी संस्थाओं से बीज खरीदने वाले कृषकांे को मिलेगा अनुदान

सहकारी संस्थाओं से बीज खरीदने वाले कृषकांे को मिलेगा अनुदान

खण्डवा 22 अगस्त,2015 - उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा जारी निर्देष अनुसार बीज निगम, बीज उत्पादक समितियों अथवा अन्य सहकारी संस्थाओं से बीज क्रय करने वाले किसानों के खाते में अनुदान राषि सीधे जमा कि जायेंगी। उन्होंन किसानों से अपील की है कि जिन किसानांे ने धान, मूंग, उड़द, अरहर, सोयाबीन व अन्य फसलों के प्रमाणित बीज इन संस्थाओं  से खरीदे है वे अपने आवेदन अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विकास अधिकारी को प्रस्तुत कर दें। आवेदन के साथ बीज क्रय का देयक तथा बैंक खाते के पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना आवष्यक है। उन्होंने बताया कि बीज अनुदान पहले आये पहले पाये के आधार पर दिया जायेगा। इसके लिए शासन ने राषि उपलब्ध करा दी है। 

No comments:

Post a Comment