AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 1 August 2015

निर्माण कार्य करते समय गुणवत्ता व समय-सीमा का ध्यान रखें -लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह

निर्माण कार्य करते समय गुणवत्ता व समय-सीमा का ध्यान रखें
-लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह
खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन व बड़वानी के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न



खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  प्रदेष के लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज कलेक्ट्रेट खण्डवा के सभाकक्ष मंे विभाग द्वारा संचालित भवन व सड़कों के निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि निर्माण कार्यो के दौरान उनकी गुणवत्ता व समय सीमा का विषेष ध्यान रखें। मंत्री श्री सिंह ने बैठक में ओंकारेष्वर में सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देष दिए कि सिंहस्थ संबंधी कार्य फरवरी माह तक हरहाल में पूर्ण किए जाये। बैठक में विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर, नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू , कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल, महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी, मुख्य अभियंता पी.आई.यू. श्री एम.के. गुप्ता, मुख्य अभियंता श्री पी.के. श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री बी.के. चौहान सहित खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन व बड़वानी जिलों के कार्यपालन यंत्री भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने इन्दौर बायपास रोड का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से लंबित होने तथा रोड से अभी तक विद्युत पोल षिफ्ट न होने की षिकायत की। मंत्री श्री सरताज सिंह ने विद्युत यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री इंदौर को खण्डवा इंदौर बायपास मार्ग से बिजली के खंबे तत्काल षिफ्ट कराने के निर्देष दिए ताकि सड़क निर्माण कार्य में गति आ सकें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ई.एण्ड एम. इंदौर को आगामी एक माह के लिए अपना मुख्यालय खण्डवा में ही करते हुए पोल षिफ्टिंग के इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराने की सख्त हिदायत दी। बैठक में महापौर श्री कोठारी ने खण्डवा शहर के रेल्वे ओवरब्रिज की मरम्मत कराने की आवष्यकता बताई। मंत्री श्री सरताज सिंह ने मध्य प्रदेष सड़क विकास निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को इस कार्य को यथाषीघ्र कराने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से विभाग व प्रदेष सरकार की छवि खराब होती है अतः ऐसे कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराये जिनके अपूर्ण होने से नागरिकों को परेषानी हो रही है। मांधाता विधायक श्री तोमर ने मूंदी बीड़ मार्ग के निर्माण कार्य के पूरा न होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को हो रही परेषानी के बारे में मंत्री श्री सरताज सिंह को बताया। मंत्री श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि ठेकेदार को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने की हिदायत दी जाए तथा समय सीमा में पूर्ण न करने पर ठेकेदार के विरूद्ध ब्लेक लिस्ट करने तथा उसकी अमानत राषि जब्त करने जैसी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। विधायक श्री तोमर ने मोरटक्का से ओंकारेष्वर तथा सनावद से कोठी तक के मार्ग के निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने की षिकायत बैठक में की जिस पर कार्यपालन यंत्री को मंत्री श्री सरताज सिंह ने मामले की जॉंच कर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए। बैठक में विधायक श्रीमती बोरकर द्वारा बताया गया कि पंधाना शहर के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा होने से नागरिकों को काफी परेषानी हो रही है। जिस पर कार्यपालन यंत्री खण्डवा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर उसकी अमानत राषि जब्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है। 

No comments:

Post a Comment