AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 July 2015

स्वसहायता समूहों के उत्पादों को विन्ध्यावैली प्रोजेक्ट के तहत बेचा जायेगा

स्वसहायता समूहों के उत्पादों को विन्ध्यावैली प्रोजेक्ट के तहत बेचा जायेगा

खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  मध्य प्रदेष खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रोजेक्ट विन्ध्यावैली के माध्यम से स्वसहायता समूह तथा ग्रामोद्योग ईकाईयों के उत्पादों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग ने बताया कि स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित आटा, बेसन, हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला, पापड़, अचार, अगरबत्ती व पीने का स्वच्छ पानी जैसे उत्पादों को विन्ध्यावैली प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। जिससे कि इन्हें अच्छा बाजार उपलब्ध हो सके और स्वसहायता समूह की आय बढ़ सकें। इसके लिए इन उत्पादों की आर्कषक पेकिंग व गुणवत्तापूर्ण सामग्री होना आवष्यक है। इच्छूक स्वसहायता समूह अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय में अथवा 74 हरेरा हिल्स भोपाल स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। विभाग की वेबसाईट mpcottageandruralindustries.com  से भी इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रबंधक ने बताया कि भोपाल कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0755-2552721 है।

No comments:

Post a Comment