AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 July 2015

अगस्त माह में 35 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

अगस्त माह में 35 नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 31 जुलाई,2015 -  परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में माह अगस्त में महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिए 35 षिविर आयोजित किए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि यह षिविर आगामी 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त को जिला अस्पताल खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना में आयोजित होंगे। इन षिविरों में इन्दौर के जाने माने चिकित्सक डॉ. ललितमोहन पंत द्वारा नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। इसी तरह आगामी 5, 12, 19, व 26 अगस्त को सुलगांव, पुनासा, मून्दी में डॉ. हेमन्त कंसल द्वारा नसबंदी ऑपरेषन किए जायेंगे। इसके साथ ही आगामी 7, 14, 21, 28 अगस्त को हरसूद, व खालवा, में डॉ. महाडिक द्वारा नसबंदी की जायेगी । 
इसके अलावा जिला अस्पताल खण्डवा में डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. अरूद्ध कौशल, व्दारा तथा व्दारा  पंधाना में डॉ एच.एल. बोरासिया व्दारा तथा मून्दी में शिविरों डॉ. शांता तिर्की व्दारा प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की जावेगी ।  सभी आशा कार्यकर्ताआंे व स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को निर्देश है दिये गये किं शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित कर इन शिविरों में भेजे ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 2000 रू. नगद व  प्रेरक को  300 रू. नगद दिये जायेगें। जबकि नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये जावेगंे । प्रसव पश्चात् 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने वाली महिला को रू. 2200 तथा प्रेरक को रू. 300 दिये जाने का प्रावधान है।

No comments:

Post a Comment