AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 July 2015

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
कार्यो में रूचि ने लेने वाले आडाखेडा के सचिव को किया निलंबित


खण्डवा 16 जुलाई,2015 - मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना, ग्रामीण अजीविका मिशन, ग्रामीण आवास मिशन के कार्यो की समीक्षा की गयी एवं पेंशन योजनाओं के हिग्राहियों की प्रोर्टल पर प्रवृष्टि संबंधित प्रशिक्षण संबंधित कम्प्यूटर आपरेटरों को दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान शौचालय निर्माण की प्रगति कम होने के कारण 36 उपयंत्रियों, 7 सहायक यंत्रियों व 7 जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये, खण्डवा जनपद पंचायत में कार्यो की प्रगति संतोष जनक होने के कारण वहां के उपयंत्रियों को नोटिस नही दिया गया। खालवा जनपद की ग्राम पंचायत आडाखेड़ा के सचिव द्वारा कार्यो में रूचि न लेने, निर्माण कार्यो की लक्ष्य पूर्ती न करने, व पंचायत में भ्रमण न करने के कारण सचिव झोलू साठे को बैठक के दौरान ही निलंबित करने की कार्यवाही की गयी। सभी उपयंत्रियों को 31 जुलाई तक शौचालय पूर्ण करने के लक्ष्य दिये गये साथ ही शौचालयों की गुणवत्ता अच्छी रखने व प्रत्येक शौचालय के साथ वॉशबेशिन लगाने एवं ओवरहेड टेंक का अनिवार्यतः निर्माण करवाने के निर्देश भी दिये गये। 
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तोमर ने बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत ग्राम पंचायतवार अपूर्ण कपिलधारा कूपों की समीक्षा की गयी एवं 31 जुलाई तक लक्ष्य पूर्ती के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा योजनांतर्गत सभी पंचायतो ंमें मस्टर जारी करने, समय पर एफटीओ जारी करने के निर्देश दिये गये साथ ही समस्त सहायक यंत्रियों को मनरेगा योजना में प्रगति लाने व लक्ष्य पूर्ती हेतु उनके द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत समूह गठन की प्रगति व बैंको में प्रस्तुत प्रकरणों की समीक्षा सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गयी। सभी सहायक विकास विस्तार अधिकारियो को रोजगार मेंलो के अधिक  से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में विभिन्न पेशन योजनाओं अंतर्गत की जाने वाली प्रविष्ठियों से संबंधित प्रशिक्षण भी पेशन योजनाओ  से संबंधित कम्प्यूटर आपरेटरों को दिया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.आर. कानूडे, परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र दशोरे, श्रीमती शीतल सिंह, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/110/826/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment