AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 July 2015

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


खण्डवा 14 जुलाई,2015 - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् जिला खण्डवा के विकासखण्ड खालवा मे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (समाज कार्य स्नातक पाठयक्रम) का शुभारंभ दिनांक 12.07.2015 को उत्कृष्ट विधालय खालवा में जनपद पंचायत अघ्यक्ष श्री अमित चौहान द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे श्री डा. प्रवीण शर्मा(टास्क मैनेजर भोपाल) द्वारा पाठयक्रम के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया ,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को संचालित किया जायेगा ,पाठयक्रम की अवधि तीन वर्ष तक रहेगी उसके उपरांत महात्मा गांधी चित्रकूट गा्रमोदय विश्वविधालय चित्रकूट से बैचलर ऑफ सोशल वर्क की उपाधि दी जायेगी। मेंटर्स द्वारा पाठयक्रम से संबधित पॉच विषयो पर प्रकाश डाला गया। श्री आर.ए.एस नरवरिया सहायक संचालक आदिवासी विकास जिला खण्डवा  द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (समाज कार्य स्नातक पाठयक्रम) के महत्व को बताया गया । 
कार्यक्रम मे श्री तेजराम यादव जनपद सदस्य ,श्री हरीश यादव उपाध्यक्ष, श्री ज्ञानरंजन डे प्राचार्य उत्कृष्ट विधालय खालवा,श्री नीरज पाराशर सहा.आयुक्त कार्यालय खण्डवा , श्री सचिन शिम्पी जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद् खण्डवा एवं लगभग 75 छा़त्र/छात्राये एंव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित है। कार्यक्रम का संचालन श्री अनूप शर्मा कार्यक्रम प्रभारी एवं आभार श्री ललित पंवार विकासखण्ड समन्वयक खालवा द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment