AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 July 2015

बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े अधिकारी कर्मचारी

बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े अधिकारी कर्मचारी
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने दिए निर्देष



खण्डवा 20 जुलाई,2015 - जिले में वर्षा का दौर प्रारंभ हो चुका है ऐसे में प्राकृतिक आपदा जैसी किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सभी जिला अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े साथ ही अपने अधीनस्थ अमले को भी मुख्यालय पर ही रहने के लिए निर्देषित करें। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में खाद बीज की उपलब्धता, छात्रवृत्ति वितरण, जाति प्रमाण पत्रों तैयार करने के कार्य की प्रगति, पेंषन वितरण, सीएम हेल्प लाईन, जन षिकायत निवारण सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में निर्देष दिए कि जिले के जिन पुल पुलियॉं में बेरियर लगाने की आवष्यकता है उनमें तत्काल बेरियर लगाए जाये। उन्हांेने शहरीय क्षेत्रों में जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन पर नजर रखने के निर्देष भी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तोमर ने बताया कि पूर्व में सामाजिक सुरक्षा पेंषन पहले केवल बीपीएल सूची में शामिल परिवारों को दिए जाने के निर्देष प्राप्त हुए थे। लेकिन अब नए निर्देषों के अनुसार जिन हितग्राहियों को गरीब परिवारों की सूची में नाम न होने के कारण पेंषन भुगतान पिछले कुछ माह से बंद हो गया था, उन्हंे भी अब यह पेंषन फिर से दी जाने लगेगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से 25 जुलाई तक पूर्ण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके लिए जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों में विषेष षिविर आयोजित करने के निर्देष भी दिए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि जिले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा मंे उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी तहसीलों मंे एक-एक मिट्टी परीक्षण प्रयोगषाला शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने प्रयोगषाला के लिए भवन निर्माण हेतु सभी तहसीलों में कृषि विज्ञान केन्द्र के आसपास भूमि आरक्षित कराने की बात कही। 
  क्रमांक/113/829/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment