AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 July 2015

पुस्तकोत्सव से होगा शिक्षकों का क्षमतावर्धन

पुस्तकोत्सव से होगा शिक्षकों का क्षमतावर्धन           

खण्डवा 23 जुलाई,2015 - प्रदेश की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने पुस्तकोत्सव किया जा रहा है। प्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक आवश्यकता विश्लेषण प्रपत्र उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। यह गतिविधि किसी भी प्रकार की मूल्यांकन प्रणाली या प्रश्नपत्र नहीं है वरन् ये प्रपत्र, केवल शिक्षकों को सहायता के लिए जारी किये गये हैं। 
शिक्षक आवश्यकता विश्लेषण प्रपत्रों में विषयवार पाठ्यक्रम की अवधारणा एवं विषयवस्तु को सूचीबद्ध किया गया है। इन प्रपत्र में शिक्षकों से यह अंकित करने का अनुरोध किया गया है कि, उन्हें कौन से विषयों के किन अध्यापन क्षेत्र में शैक्षिक सहयोग या क्षमतावर्धन की जरूरत महसूस होती है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के लिए अलग-अलग प्रपत्र शिक्षकों को उपलब्ध करवाये गये हैं। शिक्षकों द्वारा यह प्रपत्र आगामी 28 जुलाई 2015 तक स्थानीय जन- शिक्षक के पास जमा किये जाने हैं। प्रपत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रदेश के शिक्षक साथियों को शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन की दृष्टि से संबंधित जि़ला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जि़ला स़्त्रोत केन्द्र द्वारा क्षमतावर्धन के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े सभी शिक्षक से अपेक्षा की गई है कि वे इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए अपनी वास्तविक जरूरतों को निर्धारित प्रपत्र पर अंकित करें। शिक्षकों द्वारा किए गए अंकन के आधार पर उन्हें शैक्षिक सहयोग दिया जाएगा। क्षमतावर्धन के अवसर भी उपलब्ध करवाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment