AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 July 2015

अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न



खण्डवा 28 जुलाई,2015 - अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सर्तकता सलाहकार एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर, के अलावा समिति के सदस्य व डीएसपी अनुसूचित जाति कल्याण भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री भावर को निर्देष दिए कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर हुए अत्याचार के मामलों में पीडि़त पक्ष को निर्धारित समय सीमा में राहत दिलाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र के अभाव में अभियोजन की कार्यवाही प्रभावित हो रही है उन प्रकरणों में तत्काल जाति प्रमाण पत्र जारी कराकर अनुसूचित जाति अत्याचार के मामलों मंे दोषी व्यक्ति को दण्डित कराने के प्रयास किए जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने डीएसपी अनुसूचित जाति कल्याण को निर्देष दिए कि जाति प्रमाण पत्र के लिए वे स्वयं एसडीएम से सम्पर्क करें तथा लंबित प्रकरणों का जल्दी निराकरण करायें।

No comments:

Post a Comment